फखरपुर (बहराइच) आगमी त्यौहार दीपावली व भाईदूज,छठ पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक एसडीएम अलोक प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया बैठक में जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल हुए।
एसडीएम ने लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने कहा कि चिन्हित स्थान पर ही पटाखा की दुखाने लगाई जायेंगी सभी को लिखित सूचना देना अनिवार्य है। इस मौके पर क्षेत्राधिकार अनिल सिंह पूर्ति निरीक्षक दिवाकर प्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना, भाजपा नेता सीताराम पांडे, निरीक्षक दिवाकर सिंह, नंद कुमार, फारुख खा, सलीम प्रधान नसीम, रियाज अहमद, पेशकार यादव, पप्पू सिंह, वृजेद्र सिंह, ज्ञानेंदर, रियाज खा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।