बहराइच मिहींपुरवा। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र में अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर में दुर्गा माता मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह रहे। बैठक में उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन के लिए कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में लव जिहाद और धर्मांतरण के कार्य अवैध रूप से किए जा रहे इसको रोकने के लिए कार्यकर्ताओं का एकजुट होना बहुत जरुरी है। संदीप सिंह ने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए भी संगठन के कार्यकर्ता जिम्मेदारी से काम करें। बैठक में खंड टीम का भी गठन किया गया जिसमें प्रखंड उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद वर्मा, प्रखंड सह संयोजक महेश मिश्रा, खंड अध्यक्ष हृदेश मौर्य, खंड सयोजक लवकुश रस्तोगी, खंड मंत्री मनीष पोरवाल, खंड उपाध्यक्ष राम आशीष सहित काफी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संगठन के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।