बहराइच। जनपद में इन दिनों उर्वरक विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है वही डर के मारे दुकान बंद करके भाग जाने वाले दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किये जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश शासन एव जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डाक्टर सुबेदार यादव द्वारा तहसील कैसरगंज के जरवल क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान उर्वरक विक्रेता केंद्र बंद करके भाग निकले । दुकान बंद करके भाग जाने के कारण मनोहर खाद भंडार जरवल रोड, श्री बालाजी किसान सेवा केंद्र एवं एग्री जंक्शन वन स्टाप शाप धवरिया चौराहा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि सभी उर्वरक विक्रेता ई पोस मशीन आधार कार्ड से खतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें। उर्वरक वितरण के साथ-साथ स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर स्टॉक एवं उर्वरक खरीदने वाले का रिकॉर्ड प्रतिदिन तैयार कर उर्वरक की बिक्री करें ।समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई है यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनियमित बरती जाएगी एवं सीमावर्ती राष्ट्र नेपाल में उर्वरक की कालाबाजारी की जाएगी तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोरता कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । जिला कृषि अधिकारी द्वारा की जा रही कार्यवाही से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।