एक सप्ताह में 02 आय प्रमाण-पत्र जारी होने पर लेखापाल के विरूद्ध होगी दण्डात्मक कार्रवाई

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच । तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुटेहना निवासी दिव्यांग नीबर प्रसाद पुत्र छेदीराम का एक सप्ताह में 02 आय प्रमाण-पत्र जारी होने सम्बन्धी शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसीलदार पयागपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी पयागपुर को निर्देशित किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा के स्तर पर शिकायत प्राप्त हुई कि तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुटेहना निवासी दिव्यांग नीबर प्रसाद पुत्र छेदीराम हेतु 21 जुलाई 2024 को जारी आय प्रमाण-पत्र संख्या 505241007759 के द्वारा श्री नीबर की वार्षिक आय रू. 54000=00 तथा 27 जुलाई 2024 को जारी आय प्रमाण-पत्र संख्या 505241008070 के द्वारा श्री नीबर की वार्षिक आय रू. 36000=00 दर्शायी गयी है। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा की गई जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर डीएम द्वारा तहसीलदार पयागपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी पयागपुर को निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!