23 दिसम्बर को आयोजित होगा जिला व ब्लाक मुख्यालय पर किसान सम्मान दिवस

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच विशेष वार्ता। जनपद में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित हो रहे ‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान अन्तर्गत भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2024 को जिला व ब्लाक मुख्यालय पर ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा।

 जनपद स्तर पर हरियाली रिसार्ट बहराइच में पूर्वान्ह 12ः00 बजे से जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं किसान दिवस आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह होंगे। 

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के अवसर पर जनपद के सर्वाेच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जायेगा तथा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये जायेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ का आयोजन कर कृषकों को सम्मानित किया जायेगा। ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ कार्यक्रम एवं विकास गोष्ठी में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग यथा सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, रेशम एवं गन्ना विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!