मिथिलेश जायसवाल
ब्यूरो चीफ
बहराइच। गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल और जनमत अर्धसाप्ताहिक के संयुक्त रुप में “वृहद् रक्तदान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया । बाँके जिला से नियमित रुप में प्रकाशित हो रही जनमत की त्रैमासिक रक्तदान अभियान की 63 वे शिविर में सम्पन्न हुआ।रक्तदान कार्यक्रम में चिकित्सक, पत्रकार, व्यवसायी, स्वास्थ्यकर्मी, औषधी वितरक प्रतिनिधि, स्वयंसेवी रक्तदाता लगायत लोगों ने बडी उत्साह की साथ रक्तदान किया ।
रक्तदान कार्यक्रम में 5 महिलाओं सहित 51 लोगों ने रक्तदान किया गोपाल–नीना फाउण्डेशन की सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने यह जानकारी दी।गोपाल–नीना फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ और वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनोद कुमार थापा ने नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित प्रादेशिक रक्त संचार केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी और प्राविधिक साेम नाथ शर्मा को खून संकलन करनेवाली पाकेट हस्तारण करके कार्यक्रम की बिधिवत रुप से शुभारम्भ किया ।
गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल, नेपालगन्ज के कार्यालय स्थानीय गणेशमान चौक में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ, राप्ती सोनारी गाँवपालिका वार्ड नं. 6 के वडाध्यक्ष लवराज खरेल, नेपालगन्ज एकीकृत भन्सार कार्यालय के प्रमुख करुणा चौधरी, नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वडा नं. 10 के स्वास्थ्य शाखा प्रमुख भागीराम चौधरी, नेपालगन्ज साइकल क्लव के अध्यक्ष समाजसेवी प्रदीप सापकोटा, अन्नपूर्ण पोष्ट दैनिक के सह–सम्पादक शंकर प्रसाद खनाल, नियमित रक्तदाताओं में नीरजमान श्रेष्ठ, पत्रकार खम्ब प्रसाद पुन, लक्ष्मण कुमार वैश्य, पवन कुमार वैश्य, विनोद कुमार वैश्य, उर्दू साहित्यकार अस्फाक संघर्ष ताबिस, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखा के प्रहलाद विश्वकर्मा, मधु बोगटी ने रक्तदान किया ।इसी तरह रक्तदान कार्यक्रम में खजुरा क्यान्सर अस्पताल के डा. प्रभात बस्नेत, स्वास्थ्यकर्मियों में टीकाराम खनाल, धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, निखिल जायसवाल, अनुप आर्य, अनुप सुवेदी, सुवोध जोशी, निगम साहनी, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राप्ती सोनारी उप–शाखा की उपाध्यक्ष अमृता केसी, रुस्तम अली दर्जी, सविता चौधरी, वीरेन्द्र प्रसाद साह, जंगली प्रसाद कोरी (जेपी), नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके के प्राविधिकद्वय होमराज गिरी और सुनिल रत्गैया ने रक्तदान किया । भारत रुपईडिहा के मेहवूद अहमद, राजेन्द्र डगौरा, मोहम्मद चाँद इद्रीसी, अमरेश कुमार कर्ण, श्रीमती कुशुम दुगड, रोहित चौधरी, प्रकाश चौधरी, टिका गुरुङ, प्रिन्स चौधरी, जानकी गाँवपालिका वार्ड नं.5 के पूर्व वडाध्यक्ष रमेशकुमार वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, राजितराम अहिर, गौतम प्रसाद पौडेल, मुद्रण व्यवसायी ज्योतिलाल भण्डारी, रोशन गहतराज, हर्षित बटाला, हिरा बहादुर चौधरी, सुनिल रसाइली लगायत लोगों ने रक्तदान किया है ।
उस अवसर पर फाउण्डेसन के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ और फाउण्डेशनका सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने प्राविधिक सहयोग करनेवाले प्रादेशिक रक्त सञ्चार केन्द्र नेपालगन्ज, समन्वयकारी भूमिका निर्वाह करनेवाले हेल्थ याद आयो, सहकार्य करनेवाला जनमत अर्ध साप्ताहिक और रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और टिशर्ट प्रदान किये थे । रक्तदान कार्यक्रम में डा. विनोद कुमार थापा, जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके, जिला हुलाक कार्यालय बाँके के प्रमुख गोविन्द प्रसाद पाण्डे, दैनिक नेपालगन्ज के प्रधान सम्पादक झलक गैरे, भारतीय पत्रकार संघ रुपईडिहा के अध्यक्ष शेरसिंह कशौधन, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के उपाध्यक्ष मान बहादुर केसी निशान, सल्लाहकार तथा शतक रक्तदाता पवन जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनमोहन वर्मा, नेपालगन्ज म्याराथन के संस्थापक टि.एस. ठकुरी लगायत करीब सौ लोगों की सहभागिता रही थी । कार्यक्रम में प्रादेशिक रक्त संचार केन्द्र नेपालगन्ज के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, सोम प्रकाश सापकोटा, होमराज गिरी, हिमाँशु मौर्या, महेश राना क्षेत्री, अवेश रावत, उब्जना कार्की, केशर सिंह डाँगी, वीरेन्द्र योगी ने प्राविधिक में सहयोग किया ।
इसी तरह कार्यक्रम में फाउण्डेशन की ओर से विपुल वर्मा, अनुप सुवेदी, अनुप आर्य, प्रतिभा पौडेल, पुष्पा भुसाल, अन्नपूर्ण ग्याष्ट्रो केयर अस्पताल के लोकनाथ शर्मा, युवराज सिंह, सवनम बुढा, करुणा ओली, रोसनी राना मगर, किरण गुरुङ लगायत स्वयम्सेवीयों की सक्रिय सहयोग रही थी । सो कार्यक्रम के लिये विगत19 वर्ष से निरन्तर त्रैमासिक रुप में रक्तदान कार्यक्रम करते आ रही जनमत अर्ध साप्ताहिक, अन्नपूर्ण ग्याष्ट्रो केयर अस्पताल, नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज, बाँके, हेल्थ याद आयो (मोबाइल हेल्थ एप)ने समन्वय और सहकार्य की फाउण्डेसन के अधिकृत विपुल वर्मा ने जानकारी दी ।
गोपाल नीना फाउण्डेसन नेपाल ने विभिन्न सामाजिक तथा मानवीय कार्यक्रम की आयोजन करते आयी गैर नाफामूलक संस्था गोपाल नीना फाउण्डेसन नेपाल ने इसे पहले असोज 12 गते भी रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन हुई थी । राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–9 स्थित नीलसागर वृद्ध आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बालबालिका को मसलन्द वितरण तथा आश्रितों के लिये दवा भोजन उपलब्ध कराया था । गत महीने में नेपालगन्ज एकीकृत भन्सार कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम की आयोजन की गई थी गोपाल–नीना फाउण्डेशन के सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने जानकारी दी । इस मौके पर काफी संख्या में रक्तदाता स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।