जिले में आयोजित भारत नेपाल खेल महोत्सव मे युवा खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिथिलेश जायसवाल

 ब्यूरो चीफ 


बहराइच विशेष वार्ता। सीमा जागरण मंच एवं क्रीड़ाभारती के तत्वाधान में ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कॉलेज में भारत - नेपाल खेल महोत्सव का शुभारम्भ हुआ । मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद सिंह,  क्रीडा भारती प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी अवनीश सिंह विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, सासंद आनन्द गोंड, कैसरगंज सासंद प्रतिनिधि सुनिल सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सुभाष त्रिपाठी, विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक राम निवास वर्मा, बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, संचित सिंह, श्याम करण टेकडीवाल, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, नन्हे लाल लोधी रहे।मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक कौशल , सीमा जागरण मंच के क्षेत्र संगठन मन्त्री सत्यदेव, प्रान्त संगठन मन्त्री अमरनाथ, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला प्रचारक अजय, नेपाल के संभाग संघ चालक राजेन्द्र यादव रहे । रन फॉर राम मैराथन दौड़ महिला वर्ग में माहीराना प्रथम, वेनिका रावत द्वितीय एवं मानसी तृतीय रही। बालक वर्ग में देवानंद प्रथम, सुनील राजभर द्वितीय एवं अनस तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया । पहला सेमीफाइनल मुकाबला मसरिया व गोदनी के बीच खेला गया । जिसमें गोदानी दबंग 11- 4 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गाजी दबंग और विनय फाइनेंस के बीच खेला गया । जिसमें विनय फाइनेंस मिहींपुरवा विजेता रही ।  फाइनल मुकाबला विनय फाइनेंस मिहींपुरवा एवं गोदनी दबंग पयागपुर के बीच खेला गया । जिसमें विनय फाइनेंस मिहींपुरवा 10-6 से विजेता रही। 

बालीबाल खेल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला वाईपीएसओ चिलवरिया व परवानी गौड़ी के मध्य खेला गया । जिसमें चिलवरिया 21-15 व  21-14 से विजेता रही । दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंदिरा स्टेडियम बहराइच एवं एसआरवी स्कूल के मध्य खेला गया । जिसमें इंदिरा स्टेडियम बहराइच 21-19 व 21-15 से विजेता रही । फाइनल मुकाबला इंदिरा स्टेडियम बहराइच व वाईपीएसओ चिलवरिया के बीच खेला गया । जिसमें चिलवरिया की टीम स 21-19 एवं 21-19 से विजेता रही । 

रस्साकसी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला मिहींपुरवा एवं चिलवरिया के बीच खेला गया जिसमें मिहींपुरवा की टीम विजेता रही।महोत्सव का आयोजन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश प्रताप सिंह, सीमा जागरण मंच के प्रान्त अध्यक्ष शेष नाथ सिंह, सत्य प्रकाश सिंह सत्या, मेजर एसपी.सिंह, कुसमेन्द्र सिंह राणा, युवा अध्यक्ष मनोज चौरसिया, जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला महामन्त्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य की विशेष भूमिका रही । कार्यक्रम के दौरान भारत व नेपाल के खिलाडियो सहित सैकड़ों खेल प्रेमी लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!