बहराइच। शनिवार को तेजवापुर ब्लॉक के सिसई हैदर गांंव में अनन्त श्री विभूषित जीवन दीप, पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा से यतींद्रानंद गिरि महाराज ने हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष धनंजय सिंह के साथ रामादल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अभिषेक चौबे के आवास पहुंचे। पंडित अभिषेक चौबे ने महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।
महामंडलेश्वर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहराइच प्राचीन नगरी है। उन्होंने कहा बहराइच में कभी सूर्य मंदिर था। जिससे आक्रांताओं ने तोड़ दिया था इसके लिए बहुत बार आंदोलन भी किया गया है। उन्होंने बहराइच की सूर्य मंदिर को मुक्त कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील आग्रह किया कि वह महाराजा सुहेलदेव के सम्मान की रक्षा के लिए आगे आये। इस मौके पर आकाश धवन,राजेश शुक्ला,आशीष चौबे,गौरव मिश्रा,शरद शुक्ला,राजू चौबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।