बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर बाबागंज में चल रहे दस दिवसीय एकल विद्यालय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। समापन सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एस पी सिंह ने कहा कि एकल विद्यालय से संस्कार की सीख और अनुशासन की प्रेरणा मिलती है।
निस्वार्थ भाव से कार्य करने की भी प्रेरणा मिलती है। एकल विद्यालय हमारे संस्कारों को जीवंत कर रहे हैं। इसी क्रम में विद्यालय प्रबंधक और रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि एकल विद्यालय प्रशिक्षण में पूरी तन्मयता से सभी भाई और बहनों ने भाग लिया है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। समापन कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य बृजनरेश श्रीवास्तव, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनुज सिंह सहित आचार्य, आचार्या एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।