बहराइच। जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा अंतर्गत पुलिस चौकी राजा बाजार नानपारा के नवागत चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा ने पत्रकारों भेंट वार्ता की। भेंट वार्ता मे नवागत चौकी प्रभारी राम गोविन्द वर्मा नें कहा कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना, अपराध पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है।
किसी भी दशा मे अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। श्री वर्मा ने कहा जुआ, स्मैक, सट्टा एवं अवैध पशु वध करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। अपराधियों की जगह जेल में होगी। पीड़ित व्यक्ति के लिए उनके द्वार हर समय खुले रहेंगे। कोई भी पीड़ित व्यक्ति उनसे सीधे मिल सकता है और अपनी समस्या बता सकता है। इस मौके पर नानपारा के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कांत श्रीवास्तव, जयदीश श्रीवास्तव, लड्डे मिर्जा, पुनीत श्रीवास्तव, अभिलाष श्रीवास्तव सहित चौकी क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।