मिथिलेश जायसवाल
ब्यूरो चीफ
बहराइच । कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत खड़िया गांव में दा हेल्पिंग हैंड संस्था ने अपना होम स्टे तैयार किया है जो पर्यटकों के सुविधाओं के साथ ही रहने की सुविधा प्रदान करेगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विडियो कानफ्रेसिंग के माध्यम से डीके ठाकुर एडिजी व दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ रहे। कार्यक्रम का आयोजन एनजीओ के संस्थापक शाश्वत राज ने किया। एसडीएम संजय कुमार, एसएसबी से डिप्टी कमांडेंट संदीप, वन विभाग से रेंजर मुर्तिहा रत्नेश कुमार व ककरहा रेंजर धर्मेन्द्र कनौजिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एडीजी और डीएम ने होमस्टे के उद्घाटन के पश्चात समूह की महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें रोजगार की दृष्टि से जागरूक किया उन्हें जंगल को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ह्यूमन वाइल्डलाइफ कनफ्लिक्ट को कम करने के लिए क्या किया और कैसे-कैसे प्रयास करने चाहिए उसके बारे में बताया साथ ही एडीजी ने यह भी कहा कि अगर आपको किसी भी तरीके की पुलिस या प्रशासनिक मदद की जरूरत हो तो नी संकोच मुझे आप कॉल कर कर अपनी बात बताएं हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। महिलाओं ने जिलाधिकारी मेरठ से बताया कि वह दोना पत्तल की मशीन सैनिटरी पैड की मशीन अगरबत्ती की मशीन से रोजगार जोड़ना चाहती हैं और खड़िया गांव को पर्यटन गांव घोषित करवाना चाहती हैं। एनजीओ के संस्थापक शाश्वत राज ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस गांव में आर्थिक रूप से इनको बढ़ावा देना और अब मिलकर एक दूसरे की और गांव की समस्याओं को हल करना संस्था आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम करती रहेगी जिसमें कोशिश करेगी हर बार किसी बड़े अधिकारी को जोड़ा जा सके। यह खड़िया गांव का पहला होमस्टे है इसके बाद जंगल के समीप गांव गांव को चिन्हित करके वहां होमस्टे बनाने की योजना है और यह पूरी व्यवस्था ऑनलाइन चलेगी ऑनलाइन ही सारी बुकिंग की जाएगी। इससे गांव की महिलाओं को रोजगार के साथ ही साथ गांव का भी विकास हो जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।