जनपद में खाद की दुकानों का संयुक्त कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी ने किया निरिक्षण

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच। जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण स्थिति जानने के लिए जनपद के उर्वरक बिक्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण संयुक्त कृषि निदेशक देवी पाटन मंडल गोंडा  लोकेंद्र सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी डाक्टर सूबेदार यादव द्वारा किया गया । संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा प्रयागपुर बहराइच फखरपुर कैसरगंज में स्थित उर्वरक की दुकानों की जांच एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। 

इसके बाद टीम ने इफको बिक्री केंद्र शिवनगर जेल रोड बहराइच, छावडा ब्रदर्स प्रयागपुर, संवल  प्रसाद एंड संस प्रयागपुर, सूरजमल एंड मोहनलाल संस बहराइच एवं अग्रवाल फर्टिलाइजर्स बहराइच, जुआरी फॉर्म हब सेंटर चिलवरिया, शर्मा बीज बिक्री केंद्र बहराइच के गोदाम के स्टाक एवं बिक्री की जांच की ।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस समय जनपद में  10380 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट, 1463 मेट्रिक टन एनपीके एवं 3223 मेट्रिक टन डीएपी एवं 41644 बोतल नैनो डीएपी  23758 बोतल नैनो यूरिया उपलब्ध है । जनपद की 35 सहकारी समिति पर बुधवार को को डीएपी पहुंकर वितरण शुरू हो जायेगा । जनपद की सभी सहकारी समिति दानेदार डीएपी, नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया पर्याप्त मात्रा में  उपलब्ध है, इसके साथ जनपद के इफको ई बाजार सेंटर, बहराइच, नानपारा, महसी, मिहीपुरवा, प्रयागपुर पीसीएफ रिटेल सेंटर फखरपुर एवं बहराइच पर भी डीएपी उर्वरक उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त जनपद के 425 दुकानों पर भी डीएपी उर्वरक उपलब्ध है । किसान भाई सभी सहकारी समिति पर उपलब्ध दानेदार डीएपी के अतिरिक्त नैनो डीएपी खरीद कर फसलों में प्रयोग करें l

संयुक्त कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई है यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनियमित वरती जाएगी एवं सीमावर्ती राज्यों में उर्वरक की कालाबाजारी की जाएगी तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोरता कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!