सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
संतोष मिश्रा
जिला विशेष संवाददाता
बहराइच विशेष वार्ता। जनपद बहराइच के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत कस्बा बाबागंज में फुगल फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम के कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संदीप जायसवाल ने कहा कि इससे क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त ट्रस्ट के स्टेट हेड विमलेश कुमार, जिला हेड विनोद कुमार चतुर्वेदी व पुष्कर गिरि, ब्लॉक सुपरवाइजर रूपनरायण पांडेय, अमित कुमार गुप्ता, रामकिशोर सोनकर, अशोक यादव सहित ट्रस्ट के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।