बहराइच। जिले में कृषि उत्पादन के क्षेत्र में धान की उत्पादन स्थिति जानने के लिए उपनिदेशक कृषि ने किसान के खेत में पहुंचकर क्राप कटिंग कराकर उत्पादन की स्थिति जानी। उत्पादन स्थिति पर संतुष्टि जताते हुए उपनिदेशक कृषि ने किसानों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती करके अपनी उपज बढ़ाकर आमदनी बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
उप निदेशक कृषि डाक्टर टीपी शाही बुधवार को ननकऊ पुत्र श्री बाऊर ग्राम जौहरा विकासखंड चित्तौरा के प्रक्षेत्र पर राजस्व लेखपाल महेंद्र कुमार मिश्रा के साथ धान फसल की क्राप कटिंग कराने पहुंचे । फसल की दशा बहुत अच्छी रही । क्राप कटिंग में 75 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन आया । उपनिदेशक कृषि श्री शाही ने बताया कि जनपद में खरीफ 2024 में प्रकृति ने समय-समय पर अच्छी बरसात की जिसके कारण जिले के किसानों की मेहनत तथा कृषि तकनीकी का प्रयोग कर अच्छी फसल हुई है। अनुमान है कि विगत कई बरसों के बाद जिले की उत्पादकता सर्वाधिक रहेगी । निश्चित रूप से अधिक पैदावार प्राप्त होने से जिले के किसानो की आय में वृद्धि होगी । श्री शाही ने जनपद के किसानों को अच्छी पैदावार के लिए धन्यवाद व्यक्त किया तथा उन्हें तथा उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर सतीश कुमार जायसवाल स्टेनो, गणेश शर्मा सहायक विकास अधिकारी, विकास कुमार तकनीकी सहायक सहित किसान उपस्थित रहे।