इन्दिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुई 02 दिवसीय खेल प्रतियोगिता

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच । खेल निदेशालय, के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर वर्ग के बालकों की बॉक्सिंग व ताइक्वाण्डो एवं बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 से 13 नवम्बर 2024 तक किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा हरी झण्डी दिखाकर खेलों का शुभारम्भ किया गया।

जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अपने सम्बोधन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल मानव शरीर के सम्पूर्ण विकास के अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला ओलम्पिक संघ बहराइच के सचिव मनोज गुप्ता एवं आजीवन सदस्य बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, कुलभूषण अरोड़ा, विजय केडिया, डॉ. शिशिर अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि 02 दिवसीय प्रतियोगिता 395 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक कुमार, जीवन रक्षक रोहित सिंह सहित राकेश पासवान, मो. आरिफ, विनोद कुमार, मनीष कुमार बघेल, वीरेन्द्र पाल सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, कुशुमेन्द्र सिंह, विनोद यादव, रामराज गुप्ता, सतपाल यादव, आशीष सिंह, अभिषेक मिश्रा, कैलाश चन्द्र यादव, सोमयज्ञ सैनी, अमित राना, अनुराग चौधरी, सोनाली निषाद, अदित्य यज्ञसैनी, विपिन साहू, सागर आर्या, शिवम यादव, शौर्य प्रताप सिंह, नित्यानन्द पासवान, प्राची शुक्ला, अदिति सिंह आदि द्वारा निर्णायक के रूप में सहयोग प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!