बहराइच । उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं में अनुदान पर यन्त्र क्रय करने हेतु 09 से 23 अक्टूबर 2024 तक आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन 14 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से विकास भवन सभागार बहराइच में ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। श्री शाही ने आनलाइन बुकिंग करने वाले कृषकों से ई-लाटरी में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो किसान अनुपस्थित होंगे, उन्हें ई-लॉटरी चयन प्रक्रिया से सहमत माना जायेगा।
विकास भवन सभागार में कृषकों के चयन हेतु 14 नवम्बर को आयोजित होगा ई-लॉटरी कार्यक्रम।
नवंबर 13, 2024
0
Tags