जनपद को प्राप्त हुई 1200 मीट्रिक टन डीएपी,जिला कृषि अधिकारी

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच। जनपद को 1200 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित की गई है। एनएफएल कंपनी की 1000 मीट्रिक टन डीएपी चिलवरिया रैक पॉइंट से मिलेगी जिसमें से 400 मीट्रिक टन डीएपी सहकारी क्षेत्र को दी जाएगी एवं 600 मीट्रिक टन डीएपी निजी क्षेत्र को दी जाएगी । 

जनपद को गोंडा रैक राइट पॉइंट से भी 100 मैट्रिक टन डीएपी आवंटित हुई है । यह संभवत 24 नवंबर को प्राप्त होगी । इसके अतिरिक्त जनपद को  100 मेट्रिक टन डीएपी बाराबंकी राइट पॉइंट से भी प्राप्त हुई है l इसको भी 25 नवंबर तक प्राप्त होने की संपूर्ण संभावना है । जिला कृषि अधिकारी डाक्टर सूबेदार यादव ने बताया कि अभी जनपद में 1310 मीट्रिक टन डीएपी, 2992 मीट्रिक टन एनपीके एवं 10904 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है l जनपद के सभी सहकारी समिति पर नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया उर्वरक भी उपलब्ध है उन्होंने सभी किसान भाइयों निवेदन किया जाता है कि कृषक भाई डीएपी के साथ-साथ नैनो डीएपी एनपीके एवं सिंगल सुपर फास्फेट ट्रिपल सुपर फास्फेट का भी प्रयोग करें, इसकी भरपूर मात्रा जनपद में उपलब्ध है । जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उर्वरक की कमी जनपद में नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!