डीएम ने चीनी मिल नानपारा के 41 वें गन्ना पेराई सत्र का किया शुभारम्भ

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच नानपारा। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वैदिक मंत्रोचार के बीच श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. नानपारा के 41वें गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ किया। पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने मिल का पेराई सत्र शुरू कर दिया है। उन्होेंने कहा कि आपके इस कार्य से निःसन्देह किसानों को फायदा होगा। जिलाधिकारी ने मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किसान हित में कार्य करते रहने की अपेक्षा की। 

जिलाधिकारी ने मिल अधिकारियों और कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी गन्ना तौल केन्द्र पर किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने तौल केन्द्रों पर किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा उसके आस-पास के मार्गाे की आवश्यकतानुसार मरम्म्त कराये जाने के निर्देश भी मिल अधिकारियों को दिये। 

इससे पूर्व पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर मिल में हवन पूजा, बैल पूजन, कॉटा पूजन इत्यादि कार्यक्रम परम्परागत से सम्पन्न हुए। जिलाधिकारी ने मिल गेट पर गुलालपुरवा से आये गन्ना कृषक मोतीलाल पुत्र रामचरन द्वारा लायी गयी पहली बैलगाड़ी तथा खुदादभारी से गन्ना कृषक रामसुख पुत्र सुखमंगल की ट्रैक्टर ट्राली की तौल कर पर्ची निकाली। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मौजूद गणमान्य व संभ्रान्तजन, अधिकारियों एवं गन्ना कृषकों के साथ ढोला में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, चीनी मिल समिति नानपारा के उप सभापति वीर चन्द्र वर्मा, संचालकगण भानु प्रताप सिंह, बालकराम, माधवराम, श्रीमती रानी देवी, श्रीमती माया देवी, श्रीमती अनीता मौर्या, हेमराज, ज्ञानेन्द्र सिंह, योगेश प्रताप सिंह उर्फ बैजु भईया, अखण्ड प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह व अन्य डेलीगेट, चीनी मिल के सचिव/प्रधान प्रबन्धक, यमुनाघर चौहान, मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी, वरिष्ठ उप प्रबन्धक, मुख्य अभियन्ता, मुख्य रसायनविद् एवं मुख्य लेखाकार सहित बड़ी संख्या में गन्ना कृषक व गणमान्यजन व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!