एसएसबी के महानिरीक्षक डॉ अशोक राय मेडिकल डायरेक्टर ने 42वीं वाहिनी का किया भ्रमण

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच। एसएसबी के महानिरीक्षक डॉ. अशोक राय मेडिकल डायरेक्टर ने 42 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  ने बहराइच का भ्रमण किया। वाहिनी मुख्यालय में आगमन पर सर्वप्रथम सम्मान गार्ड द्वारा महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया तत्पश्चात महानिरीक्षक द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारी गणों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। 

बोठक जिसमें वाहिनी के कार्यक्षेत्र कार्यप्रणाली तथा कार्मिकों के स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। साथ हीं बताया कि जहाँ तक हो सके दवाइयाँ प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से लें इन केन्द्रों पर दवाओं की कीमतें बाजार से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम मूल्य पर मिलती ।उदहारण के लिए कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एक दवा जो बाजार में लगभग साढ़े छह हजार रूपये की है वहीं दवा जन औषधि केन्द्रों पर सिर्फ 800 रूपये में उपलब्ध है तथा जन औषधि केन्द्रों पर मिलने वाली दवाओं की गुणवत्ता विश्व स्तरीय है । तत्पश्चात महानिरीक्षक द्वारा मुख्यालय के प्रांगण का निरीक्षण किया एवं जरुरी दिशा निर्देश दिए ।निरीक्षण करने के दौरान महानिरीक्षक ने वाहिनी चिकित्सालय, जवान मैस, आदि का निरीक्षण किया । इसके उपरांत महानिरीक्षक ने एकीकृत जाँच चौकी रुपैडिहा का भ्रमण किया जहाँ  पर एसएसबी के कार्यकलापों को देखा व निरिक्षण किया साथ ही यात्रियों की सुरक्षा, सुविधाओं एवं स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस कार्यक्रम में 42वीं वाहिनी के  कार्यवाहक-कमांडेंट दिलीप कुमार  एवं उप कमांडेंट रमन लाल व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!