बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0

बहराइच। बाबा बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर बुढ़वा बाबा में जलाभिषेक करने आए शिवभक्त ने अपनी मोटरसाइकिल मंदिर परिसर में खड़ी कर दिया और मंदिर में जलाभिषेक करने चला गया इसी बीच उचक्कों ने मोटरसाइकिल को चुरा लिया। पीड़ित ने तहरीर देकर मोटरसाइकिल खोजने की गुहार लगाई है । मंदिर परिसर से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना से शिव भक्तों में आक्रोश है वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई है ।ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस सतर्क होती तो शायद मोटरसाइकिल की चोरी नहीं होती। 

खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी वैवाही क्षेत्र में लगातार कई  चोरी की घटनाएं घट चुकी है लेकिन क्षेत्रिय पुलिस इस पर ध्यान नही दे रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों के आगे वैवाही चौकी इंचार्ज सहित क्षेत्रिय पुलिस नतमस्तक दिखाई दे रही। पीड़ित राजकुमार पुत्र बुधराम  शुक्रवार को बाबा बूढ़ेस्वर नाथ मन्दिर में जलाभिषेक करने के लिए आया था । मोटरसाइकिल को खड़ा कर जलाभिषेक करने मंदिर के अंदर चला गया। बाहर निकलने पर देखा कि मोटरसाईकल यूपी 40 एयू 9045 रंग काली हीरो स्प्लेंडर प्लस मौके से गायब थी। पीड़ित ने काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका इस पर पीडित ने चौकी बैवाही व थाना खैरीघाट में लिखित सूचना देकर मोटरसाइकिल खोजने व कार्यवाही की मांग की है। मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पूंछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिली है कार्यवाही की जाएगी। बुढ़वा बाबा मंदिर परिसर से मोटरसाइकिल के गायब होने के बाद से श्रद्धालुओं में भय  का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!