बहराइच । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से 04 नवम्बर 2024 जिले की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा तहसील सदर बहराइच में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन के सम्बन्ध में माह नवम्बर व दिसम्बर 2024 के लिए जारी रोस्टर के अनुसार माह नवम्बर के तृतीय शनिवार 16 नवम्बर को तहसील महसी में डीएम एवं मिहींपुरवा (मोतीपुर) में एडीएम, माह दिसम्बर के प्रथम शनिवार 07 दिसम्बर को तहसील नानपारा में डीएम एवं महसी में एडीएम तथा तृतीय शनिवार 21 दिसम्बर को तहसील कैसरगंज में डीएम एवं पयागपुर में एडीएम जनसुनवाई करेंगे।