नेशनल मिशन ऑन ए डिबल ऑयल योजना के तहत तिलहन मेले का आयोजन

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच नानपारा बलहा।  ग्राम सभा लाल बोझी विकास खण्ड बलहा में आज दिनांक 26/11/2024 को नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (एनएमईओ) योजनांतर्गत तिलहन मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में माननीय विधायक नानपारा श्री राम निवास वर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में माननीय विधायक जी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषकों हेतु लाभदायक योजनाओं की सराहना की और कृषकों को तकनीकी जानकारी लेकर स्वयं बीज उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृषकों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और अपनी आय में वृद्धि करने के लिए तकनीकी जानकारी का उपयोग करना चाहिए।

जिला कृषि अधिकारी श्री सूबेदार यादव जी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को खाद व बीज की समुचित उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषकों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहिए।

एसडीएईओ सदर श्री उदय शंकर सिंह जी ने फार्मर रजिस्ट्री और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषकों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में आए हुए किसानों को माननीय विधायक जी द्वारा निः शुल्क सरसों और मसूर बीज मिनी किट का वितरण किया गया। इस आयोजन में एसडीएईओ नानपारा श्री सुधीर मिश्रा, एसएमएस नानपारा श्री राम प्रकाश मौर्य, एफपीओ (सीईओ) अनंत प्रकाश मौर्य, निर्देशक बालक राम, उमेश कुमार और सुनील कुमार कृषि वैज्ञानिक नानपारा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!