आबकारी ने ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल में पकड़ी अवैध शराब बनाने की भट्टी।

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच। जनपद के तराई क्षेत्र के साथ ही कतर्नियाघाट के जंगलों में अवैध कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी धर पकड़ के लिए आबकारी विभाग ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने ड्रोन कैमरों का सहयोग लिया। ड्रोन की मदद से थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत  कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के गांव राजापुर कतरनिया पुरवा जंगल में झील के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी की पुष्टि हुई । ड्रोन कैमरा की मदद से आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक हजार लीटर लहन को नष्ट करवाया। वहीं शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया साथ ही 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई । 

आबकारी विभाग ने लहन व भट्टी को नष्ट कर दिया है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ड्रोन की मदद ली जा रही। ड्रोन की सहायता से अवैध कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी गई है जिसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है । इस मौके पर आबकारी विभाग की टीम में अमित कुमार, पवन कुमार, सोनू कुमार सहित आबकारी विभाग की टीम शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!