बहराइच । आयोजित हो रहे श्री राम कथा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-जोर से होने के साथ ही कलश यात्रा निकालकर शुरू की गई कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में महिला व पुरुषों ने कलश यात्रा में भाग लिया ।
13 नवंबर से श्रीराम कथा शुरू होने से पूर्व कलशयात्रा बंजारी मोड़ पश्चिम के रामराम कालोनी सरयू नगर से निकाली गई जो मरीमाता मंदिर घाट पर महिलाओं ने कलश में जल भरा। मुख्य व्यवस्थापक बृजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि श्री राम कथा से पूर्व कलशयात्रा निकाली गई। कथा 19 नवंबर तक चलेगा। वृंदावन धाम से पधारे पंडित जगदीश जी महाराज के मुखारविंद से प्रसंग सुनाया जाएगा। कथा रात्रि सात बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी। इस कमेटी अध्यक्ष लालजी जायसवाल, उपाध्यक्ष संजय द्विवेदी,महामंत्री विनय सिंह,कोषाध्यक्ष नरेंद्र रस्तोगी,सह- व्यवस्थापक आदर्श त्रिवेदी,मंच संचालन प्रमुख लक्ष्मी कांत त्रिवेदी, सुनील सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह, कान्हा अवस्थी, श्यामल अवस्थी,आकाश जायसवाल, विकास जायसवाल, दीपक जायसवाल,राहुल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।