राजकीय इंटर कॉलेज मधवापुर में कैरियर मेले का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथियों ने दिए कैरियर मंत्र

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिहींपुरवा मोतीपुर। विकासखंड मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवपुर राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं को अपने करियर से संबंधित विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया। कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में अपने सपने को साकार करने के लिए और अपने करियर के रूप में अच्छे विकल्प का तलाश करने के लिए इस कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया।

इसमें प्रधानाचार्य सुश्री शकुंतला देवी ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया और अपने करियर के रूप में अच्छे विकल्प का चुनाव करने के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में मनोज यादव प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कॉलेज, ग्राम सभा मधवापुर प्रधान प्रेम राजभर, भूतपूर्व प्रधानाचार्य श्री शत्रोहन लाल आर्य जी रहें । छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया । इसके साथ छात्र - छात्राओं ने करियर गाइडेंस स्टॉल के माध्यम से अपने करियर के विकल्पों को स्टॉल के माध्यम से मुख्य अतिथियों को दिखाने का प्रयास किया।

आज के कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सिंह, भूगोल सहायक अध्यापक जगत वर्मा, सहायक अध्यापक बलराम दास वर्मा, धीरज त्रिपाठी, कृष्ण कुमार के अतिरिक्त छात्र पंकज, मुकेश यादव, राकेश एवं छात्राएं निधि यादव, गुनगुन मौर्य, प्रियंका, अनीता मौर्या इसके साथ अन्य कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!