दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन के लिए समयसारिणी निर्धारित

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच । जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओें हेतु विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही हेतु समय-सारिणी का निर्धारण कर दिया गया है। श्री गुप्त ने बताया कि सामान्य जाति के छात्र-छात्राएं 11 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन एवं 15 जनवरी 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं 28 मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन एवं 31 मार्च 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर-डाटाबेस तैयार करने का कार्य 31 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाना है। विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि सत्यापन कार्य 06 जनवरी 2025 तक पूर्ण किया जायेगा। शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु निर्गत समय-सारिणी के अनुसार सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं हेतु 23 2025 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु 16 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!