बहराइच। खाद्य उर्वरक की तस्करी रोकने के लिए भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी व उनकी टीम ने औचक छापेमारी कर दुकानों का निरीक्षण किया इस दौरान हड़कंप मचा रहा। जिला कृषि अधिकारी डाक्टर सुबेदार यादव ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के तहसील मिहीपुरवा के मटेही कला में स्थित हैदराबाद बीज भंडार, राजेश खाद बीज भंडार, अनिल बीज भंडार, भोला खाद बीज भंडार , मनोज बीज भंडार, ट्विंकल खाद भंडार सर्रा कला की दुकान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय मनोज बीज भंडार मटेही कला का अभिलेख एव स्टॉक में अनियमितता जाने के कारण मनोज बीज भंडार का व ट्विंकल खाद भंडार सर्रा कला का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया ।इसके साथ ही बॉर्डर एरिया से सटे लौकाही एवं बलई गांव क्षेत्र में आकस्मिक छापेमारी करके निरीक्षण किया । जिला कृषि अधिकारी के निरीक्षण से बॉर्डर एरिया के क्षेत्र में संचालित दुकानों में हडकंप मचा रहा। छापेमारी के समय एसएसबी कैंप लौकाही एवं बलाई गांव मे एसएसबी के अधिकारियों से मीटिंग कर उर्वरक की कालाबाजारी रोकने की रणनीति तैयार की गई जिला कृषि अधिकारी ने एसएसबी का सहयोग भी मांगा। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी व उनकी टीम उपस्थित रही।