डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक ।

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0

बहराइच। चकबंदी कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने क्षेत्रवार प्रचलित चकबंदी वादों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि मा. न्यायालयों में योजित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुए ठोस जवाब दाखिल किया जाय। कब्ज़ा परिवर्तन से सम्बन्धित प्रकरणों में रस्म अदायगी न की जाय बल्कि सम्बन्धित अधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर भौतिक रूप से कब्ज़ा परिवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने अधिक अवधि से लम्बित वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उचित प्रक्रिया अपनाते हुए वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक पक्षीय कार्यवाही से बचें। प्रकरणों का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्यवाही करने से लोग संतुष्ट होंगे और अपील जैसे मामलों में कमी आयेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सर्वे के अनुसार चकबंदी की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। डीएम ने मा. उच्च न्यायालय में प्रचलित सीलिंग वादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये। 

बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 11 ग्राम चकबंदी प्रकिया के अन्तर्गत हैं। जिनमें मंझारा तौकली के विनियम अनुपात का निर्धारण पूर्ण हो चुका है। इसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कठोर परिश्रम कर ग्राम का धारा 09 का प्रकाशन माह जनवरी 2025 के प्रथम पक्ष में सुनिश्चित करें। बताया गया कि ग्राम राजापुर गिरन्ट की चकबंदी प्रक्रिया धारा-52 हेतु अन्तिम स्तर पर है, ग्राम का बन्दोबस्त लिखा जा रहा है। 

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माह दिसम्बर में धारा-52 का प्रकाशन सुनिश्चित करें। डीएम ने ग्राम मैकूपुरवा, उधरना ठकुराइन व लक्खारामपुर, मीरपुर कोनिया, बभनौटी उर्फ शहर गोलागंज की चक प्रक्रिया निदेशालय द्वारा जारी मानक कारगुज़ारी के अनुसार कार्य कराते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मा. उच्च न्यायालय के आदेशों से प्रभावित ग्रामों क्रमशः बेलामकन, इमलियागंज व मनिकापुरकलां में मा. उच्च न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये गये। सभी चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चकबंदी प्रकिया को पारदर्शी ढंग से ग्राम के कृषकों की समस्याओं का समाधान कराते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये।

बैठक का संचालन बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी सुखेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी अरविन्द द्विवेदी, श्री नकवी, सहायक चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार सोनी, राम कुमार वर्मा, दीपेन्द्र अवस्थी, गया प्रसाद, कौशल कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!