पीएम आवास के 21 पात्र लाभार्थियों के खातों में पहुंची किश्तों की धनराशि "अपात्र लाभार्थियों से वसूली गई धनराशि"

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच 09 नवम्बर। परियोजना निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार सिंह ने बताया कि विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोड़हिया नं0 03 में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत चयनित 21 लाभार्थियों के आवास की प्रथम/द्वितीय किश्त की धनराशि दूसरे व्यक्तियों के खातों में भेजकर निकाल ली गई थी। पीडी श्री सिंह ने बताया कि इस इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा खण्ड विकास अधिकारी, कैसरगंज को निर्देशित किया गया था कि अपात्र व्यक्तियों के खातों में भेजी गई धनराशि की वसूली कर पात्र लाभार्थियों के खातों में धनराशि का हस्तान्तण किया जाय। 

पीडी श्री सिंह ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत गोड़हिया नं0 03 अन्तर्गत जिन 21 लाभार्थियों की धनराशि त्रुटिवश गलत खाते में अन्तरित हो गई थी उसे तत्कालीन सचिव गुलाब सिंह एवं अंकुर श्रीवास्तव के द्वारा वास्तविक लाभार्थियों के खाते में अन्तरित करा दी गयी है तथा अपात्र का यू.टी.आर. कराते हुए धनराशि पूल खाता में वापस करा दी गई है। 

श्री सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत गोड़हिया नं0 03 के सभी 21 पात्र लाभार्थी मथुरा प्रसाद, राधादेवी, रामादेवी, राकेश कुमार, राधेश्याम, अवधराम, राममनोरथ, अमेरिका, रामबाहदुर, अमित यादव, सोबिया, राधिका, कमलेश कुमार, रवि, अशोक कुमार, नीलम, धर्मेन्द्र, शान्ता, सुनील, मीना देवी व रेनू के खातों में धनराशि पहुंच गई है और सभी के आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!