पराली जलाएं नही पराली बिछाएं और अच्छी आमदनी कमाएं
एक महत्वपूर्ण पोस्ट उत्तरप्रदेश हरियाणा पंजाब के किसान के लिए
आप लहसुन का ये फील्ड देख रहे है एक समय एक साथ एक ही जगह बुबाई की गई है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि एक मे फसल अवशेष (पराली) को जलाने की जगह उसे बिछाया गया है क्योकि पराली को जलाने से भूमि में पाये जाने वाले माइक्रोब्स खत्म हो जाते और बंजर होने के चांस बढ़ जाते है
यदि आप पराली को जलाने की जगह बिछा देते है तो आपकी मिट्टी में जैविक कार्बन की मात्रा बढ़ती है पोषक तत्व बढ़ते है खरपतवार नही उगते नमी भी संरक्षित होती है
आप दोनों खेतो में अंतर साफ देख सकते है इसलिए आपसे आग्रह है खेती का पैटर्न बदलकर देखें आपकी तकदीर बदल जाएगी
![]() |
दोनों में अंतर |
![]() |