बहराइच। बहराइच मिहींपुरवा तहसील के ग्राम अमृतपुर में गोविंद शुगर मिल ऐरा लखीमपुर द्वारा निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गोविंद शुगर मिल के कार्यकारी निदेशक आलोक सक्सेना के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के 180 मरीजों ने आंखों का परीक्षण कराया गया मरीजों को कम दिखना, मोतियाबिंद, रतौंधी,नाखूना आदि की समस्या का इलाज किया गया शिविर में 180 मरीज आये जिसमें 45 मरीजों को मोतियाबिंद और नाखूना के मिले जिनको चिन्हित कर सीतापुर आंख अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 37 मरीजों को चेकिंग के बाद टीम द्वारा तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया। इन मरीजों को लेकर सीतापुर पहुंचाया गया, वहां पर निश्शुल्क उपचार, रहना, खाना पीना और जो भी सामग्री उपयोग में लाई जाएगी, वह सब कुछ सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा दिया जाएगा। ओपीडी में शेष मरीजों को दवा तथा चश्मा देकर घर भेज दिया गया।
इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में, सीनियर डॉ. आशा मेहता, डॉ. हर्षित शुक्ल ड्रा मिथिलेश , ड्रा दिव्या पैरामेडिकल में कृपाल ,अमर समस्त टीम एवं कैम्प में उपस्थित गोविन्द शुगर मिल ऐरा लखीमपुर के कार्यकारी निदेशक आलोक सक्सेना ने बताया कि किसानों के हित में चीनी मिल हर सम्भव प्रयास कर रही है जैसे गन्ना मूल्य भुगतान को विगत वर्ष से और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है महाप्रबंधक गन्ना उमेश सिंह विशेन ने किसानों से क्रय केंद्र पर साफ सुथरा ताजा गन्ना लाने की अपील की एवं गन्ना मूल्य भुगतान के बारे मे जानकारी दी गन्ना प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव गन्ना विकास अधिकारी श्याम किशोर त्रिपाठी एवं सैकड़ों किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही थी।