माँ के साथ खेत गए चार वर्षीय बालक पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला,परिजनों में मचा कोहराम

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच मिहींपुरवा।  कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में इन दिनों तेंदुओं के हमले बढ़ गए हैं तेंदुए लगातार हमला कर किसी को घायल या मौत के घाट उतार रहे हैं वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा कर पाने में पूरी तरह विफल दिखाई दे रहा है। तेंदुए के हमले में बालक की मौत से परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। जिले के तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी गांव निवासी संदीप की पत्नी  गन्ने के खेत में काम कर रही थी उनका चार वर्षिय पुत्र अभिनंदन भी साथ में था। गन्ने के खेत में काफी संख्या में अभिनंदन के परिजन और किसान मौजूद थे इसी दौरान गन्ने के खेत में मौजूद तेंदुए ने अचानक 4 वर्षीय अभिनंदन  पर हमला कर दिया ।

जिसमें अभिनंदन गंभीर रूप से घायल हो गया उसके परिजन तत्काल उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के समय उसकी मृत्यु हो गई। अभिनंदन की मां सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है बच्चे की मां सीमा बच्चे को खोने के गम में बार-बार बेसुध होकर बेहोश हो जा रही है । मृतक बालक का पिता मजदूरी करने बाहर गए हुए हैं। हमले की सूचना पाकर मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आशीष गोंड, वन दरोगा मयंक पांडे,वन दरोगा राधेश्याम सहित कई मौके पर वनकर्मी पहुंचे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है वही सुजौली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कार्यवाही की तैयारी चल रही है।वही घटना के बाद वन विभाग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आशीष गोड ने मृतक अभिनंदन की मां सीमा को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!