स्व. मदनलाल अग्रवाल स्मारक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0

बहराइच 9 नवम्बर। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही स्व. मदनलाल अग्रवाल स्मारक राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों में बहराइच की विदुषी जायसवाल व अरूणिमा यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए छः छः पदक जीतकर इतिहास रच डाला। 

इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि आइएएस अजयदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन प्रदेश सचिव आनंदेश्वर पांडे, एसपी सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, ओलंपिक संघ के वरिष्ठ संरक्षक अशोक मातनहेलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करन वीर सिंह, ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि परमार्थ सेन चौधरी, निशा शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन सुधा देवी, कार्यक्रम संयोजक श्यामकरन टेकड़ीवाल, ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, महासचिव मनोज गुप्ता, बैडमिंटन संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह आदि ने विजयी व पराजित  खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। 

बालक वर्ग में हुसेन अंसारी, शिवम यादव, रजत तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत का परचम फहराया। 

कुछ विशेष स्कोर बोर्ड

अंडर 17 बालिका एकल में विदुषी जायसवाल ने अरूणिमा यादव को 21-18, 21-13 से हराकर जीत दर्ज कराई।


अंडर 17 बालक एकल  वर्ग में गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने बाराबंकी के ऐश्वर्य वर्मा को 21-14, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 


अंडर 17 बालक युगल वर्ग में आजमगढ़ के हर्ष पाठक व उदय पांडे की जोड़ी ने लखनऊ गोरखपुर के हुसैन अंसारी व शिवम यादव को 17-21, 21-8, 21-10 से हराकर जीत दर्ज की। 


ओपेन वर्ग के एकल बालक वर्ग में गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने लखनऊ के शिवम यादव को 21-19, 13-21, 21-13 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की। 


ओपेन युगल बालक वर्ग में कानपुर के अखिलेश कश्यप व श्रृषभ कुमार की जोड़ी ने लखनऊ के दीपक शर्मा व शिवम यादव को 19-21, 21-19, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 


अंडर 15 बालक एकल फाइनल में रजत लखनऊ ने व ऐश्वर्य बाराबंकी को 21-15, 21-14 से हराकर विजय प्राप्त की।


अंडर 15 युगल फाइनल में आदित्य- पृथ्वी बहराइच ने लखनऊ के अथर्व- हिमान्श की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया।


ओपेन बालिका एकल फाइनल मुकाबले में विदुषी जायसवाल ने अरुणिमा यादव पर 21-14, 21-17 से जीत हासिल की।


ओपेन बालिका युगल फाइनल में अरुणिमा- विदुषी बहराइच की जोड़ी ने प्रियंका- श्रेया लखनऊ को 21-11, 21-13 से हराकर विजय प्राप्त की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने अगले साल दोबारा इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की उम्मीद जताई। आयोजक मंडल ने भी इसे हर साल आयोजित करने की बात कही।

कार्यक्रम में ओलंपिक एसोसिएशन के बशारत उल्ला खां, कुशमेन्द्र सिंह राणा, गौतम मल्होत्रा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल जायसवाल, संजीव सोलंकी, अमरेंद्र सिंह, राजेश रस्तोगी, अनुतोष कमल, बृजेश सिंह, दिव्यांशु तलरेजा, यश मिश्र सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!