बहराइच। राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा में चल रहें तीन दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर का शनिवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच जीआईसी के प्रधानाचार्य नगेंद्र कुमार रहें। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि नगेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि रमेंद्र मिश्र व प्रधानाचार्य डा. अमित कुमार पाण्डेय के साथ स्काउट और गाइड द्वारा बनाई गई टोलियां का निरीक्षण कर जानकारी। शिविर के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा का स्काउट गाइड शिविर में छात्र - छात्राओं ने जो ज्ञान व प्रशिक्षण लिया हैं वो निश्चित ही जीवन में उनके काम आएगा। प्रधानाचार्य डा. अमित कुमार पाण्डेय ने स्काउट गाइड से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। संकट के समय में स्काउट गाइड की मदद से अपनी और लोगों की जान बचा सकते हैं। जिला संगठन आयुक्त स्काउट कल्लन इदरीसी ने बताया कि बच्चों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट गाइड नियम, झंडा वीर, प्रार्थना, प्राथमिक सहायता, गांड बंधन, टेंट बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना तथा विभिन्न प्रकार कि तालियों के माध्यम से बच्चों को विधिवत जानकारी दी। स्काउट और गाइड द्वारा टेंट, रंगोली व बिना बर्तन का भोजन बनाया गया। जिसका अतिथियों ने बहुत ही सराहना की।
इस मौके पर स्काउट गाइड ट्रेनर संतोष यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार वर्मा,डा. मुन्ना कुमार आर्य, महेंद्र प्रताप सिंह, डा.अश्विनी सिंह,डा. कमल किशोर शुक्ल, अंबरीष शुक्ल,शिवम शुक्ल, विनय कुमार,नीरज चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मिश्र, सिद्धनाथ शर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,रफी अहमद अंसारी, दीपशिखा, मांशी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहें।