बहराइच । वर्ष 2024-25 में कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं में अनुदान पर यन्त्र क्रय करने हेतु 09 से 23 अक्टूबर 2024 तक आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में गठित समिति के अधिकारियों/पदाधिकारियों के समक्ष विकास भवन सभागार में आयोजित ई-लाटरी श्रीमती मनोरानी, इदरीश, बीनू प्रभा सिंह, बेचन लाल, सुनीता पाठक, प्रेरणा देवी, पुत्तन लाल, अनन्ता सिंह, माता प्रसाद, गोपीनाथ सिंह, राजेश सिंह आदि किसानों द्वारा कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेन्टर, रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, स्माल गोदाम तथा परगाहवा (औराहवा) निवासी अम्बर लाल वर्मा कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन के लिये चयनित हुए।
गठित समिति के अधिकारियों/पदाधिकारियों उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डीसी एनआरएलएम दीपक सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, जिला गन्ना अधिकारी के प्रतिनिधि मनोज कुमार उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के प्रतिनिधि संदीप कुमार, एलडीएम जितेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के डॉ. अरुण कुमार राजभर, नामित प्रगतिशील कृषक व पदाधिकारी लालता प्रसाद गुप्ता, राम प्रवेश मौर्या, रामफेर पाण्डेय, निरंजन लाल वर्मा सहित अन्य कृषकों की उपस्थिति में ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि व अन्य अधिकारियों ने ई-लाटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को बधाई दी। डीडी एग्री श्री शाही ने चयनित कृषकों से अपेक्षा की कि शीघ्र ही कृषि यन्त्र क्रय कर विभागीय पोर्टल पर यन्त्र और बिल के साथ फोटो अपलोड कर दें, जिससे बैंक खाते में सत्यापनोपरान्त अतिशीघ्र अनुदान की धनराशि सम्बन्धित के बैंक खातों में प्रेषित कर दी जाय। इस अवसर पर उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, सदर के उदय शंकर सिंह, नानपारा के सुधीर कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए राम प्रकाश मौर्या सहित अन्य कृषक मौजूद रहे।