बहराइच। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रेहुआ स्थित मानस इन्टर कालेज मे भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र बहराइच द्वारा आयोजित खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ, बेटियो द्वारा कबड्डी, बैडमिंटन एवं बालको द्वारा वालीबॉल बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन बच्चो द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया (इन्शयोरेन्स)के वरिष्ठ प्रबन्धक रूपेश मल्होत्रा ने किट शील्ड तथा विशिष्ट अतिथि गौ सेवक बलराम पाठक ने बच्चो को ट्राफी एव शील्ड देकर विजयी टीम को प्रोत्साहित किया ।इस मौके पर मल्होत्रा ने बच्चो को खेल से होने वाले लाभ को बताकर बच्चो को शुभकामनाएं दी । बलराम पाठक ने कहा कि यदि आगे बढना है तो अनुशासित रहना सीखे साथ ही शहीदो के विषय मे भी प्रकाश डाला। इस मौके पर प्राचार्य जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, जनहित फाऊन्डेशन के अध्यक्ष उमेश मिश्रा ,नेहरू युवा केन्द्र बहराइच के इन्द्रसेन चौधरी शिक्षक राम दुलारे मिश्रा ,बिनोद सिह ,धनेन्द्र कुमार, अनामिका वर्मा ,आराधना मिश्रा, रोशनी तिवारी सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।