सशस्त्र सीमा बल ने धूमधाम से मनाया 61वां स्थापना दिवस

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिथिलेश जायसवाल

 ब्यूरो चीफ 


बहराइच। 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अगैया नानपारा ने अपने बल के 61 वें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। इस कड़ी में सर्वप्रथम परंपरागत गॉर्ड आफ़ ऑनर के साथ एसएसबी ध्वज को सलामी दी गई ।

इसके बाद वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वाहिनी के खिलाड़ियों ने उच्च स्तरीय खेल भावना का परिचय दिया। रस्साकसी के दौरान कार्मिकों का उत्साह दर्शनीय रहा ।उक्त अवसर को परम्परागत बड़ाखाना के साथ संपन्न किया गया । कार्यक्रमों की शोभा कैलाश चंद रमोला कमाण्डेंट, 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बढ़ाई, जिन्होंने सभी कर्मियों को बल के शानदार इतिहास को याद करते हुए अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि बल ने  प्रचालन गतिविधियों में उत्तरोत्तर प्रगति की है और वाहिनी निरंतर इसी दिशा में आगे कार्य करती रहेगी। उन्होंने वाहिनी के महानिदेशक पदक प्राप्तकर्ताओं को उनकी उत्कृष्ट सेवा और समर्पण के लिए बधाई भी दी। कार्यक्रमों में शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र उप कमाण्डेंट हिमांशु दुबे उप कमांडेंट के साथ वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । इस मौके पर काफी संख्या में एसएसबी के जवान व अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!