अबूशहमा
फखरपुर बहराइच। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई फखरपुर ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
अध्यक्ष मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में समस्त कार्यकारिणी एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं ने 10 सूत्रीय समस्याओं को संज्ञान लेकर निस्तारण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, राकेश कुमार को ज्ञापन दिया गया।मंत्री सुभाष चंद वर्मा ने 10 सूत्रीय समस्याओं को पढ़कर सुनाया गया। उपस्थिति सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मांगो का समर्थन किया और उनके तत्काल निस्तारण किए जाने का समर्थन किया। ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को भेज दिया गया। उनके द्वारा समस्याओं ने निराकरण का आश्वाशन दिया गए।इस अवसर पर कार्यकारी जिला महामंत्री यादवेंद्र यादव, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो बिलाल अंसारी, उपाध्यक्ष वालीउर्रहमान अंसारी, लाल चंद सोनी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मौर्य, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पोरवाल, अनुराग भारती, पारुल पोरवाल , ए आर पी राजकिशोर सिंह सहित काफी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।