अबूशहमा
विशेष वार्ता
बहराइच फखरपुर ब्लॉक के सौगहना गौशाला में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो तौफीक उर्फ चाँद बाबू ने बड़े दिन व तुलसी पूजन के शुभ अवसर पर समाजसेवियों के साथ गौशाला में तैनात कर्मियों को कम्बल वितरण कर पशुओं को गुड़ चना व गन्ना खिलाया गया।
ठंड से बचाने के लिए चारो तरफ तिरपाल लगवाकर कमजोर पशुओं को गुड़ व चना खिलाने के बाद बोरियो के झाल बंधवाए जिससे ठंढ में बचाव किया जा सके। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चाँद बाबू ने बताया भीषण ठंढ को देखते हुए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। हरे चारे के साथ भूसा पानी की पूर्ण व्यवस्था है डॉक्टरों की टीम भी लगातार निगरानी कर रही है । जो भी लेबर काम कर रहे है उन्हें कम्बल वितरण किया गया है। 13केयर टेकर द्वारा गौशाला की देखरेख की जा रही है 614 पाशुओ की देखभाल करते हैं। जो भी पशु बिमार होते है उनको तत्काल चिन्हित कर अलग कर दिया जाता है ताकि इस भारी भीड़ में उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाया जा सके। गौशाला में कहीं भी परिसर के अंदर गंदगी व जल भराव नहीं मिलेगा सूखी हुई जमीन पर सभी पशु आराम से टहलते हैं जिसके कारण उनके पैरों में खुर पका जैसी कोई बीमारी नहीं हो पाती है प्रतिदिन पूरे ग्राउंड में लगाया जाता है झाड़ू साफ सफाई का भी रखा जाता है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो तौफीक उर्फ चाँद बाबू फकरुदीन ऊफेल हुसैन शेर बहादुर सलमान सफीक तालीम सरफुदिन जुनीद ग्राम प्रधान मो नसीम, माता प्रसाद गुड्डू सबीने समेत तमाम लोग मौजूद रहे।