फॉर्मर रजिस्ट्री एप्स के न चलने से कर्मचारी व किसान परेशान

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


अबूशहमा

विशेष वार्ता 


बहराइच कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में शासन द्वारा जारी हुए किसान खेतौनी पंजीकरण सम्मानिधि का कार्य लेखपालो को सौपा गया है। जिसमें क्षेत्र के किसानों का पंजीकरण हो रहा है सभी किसानों का पंजीकरण होना आवश्यक है। नही होने पर आने वाली अग्रिम सम्मान निधि क़िस्त से वंचित होना पड़ेगा किसान लगातार राजश्व अधिकारी के आने की आहट सुनकर अपना काम धंधा छोड़कर पंजीकरण के लिए पहुँचते है।

 मगर घण्टो लाइन में लगने के बाद निराशा हाथ लगती है। यह क्रम लगातार एक सफ्ताह से चल रहा है पूरा दिन कर्मचारी बैठे रहते मगर ऐप्स नही चल रहा है।आज फखरपुर के सराय जगना में पंजीकरण करने पँहुचे लेखपाल चन्द्रकेश मौर्या के समक्ष दर्जनों किसान सुबह से शाम तक ऐप्स चलने के इंतजार में बैठे नजर आए लेखपाल चन्द्रकेश मौर्या ऋषिकेश प्रजापति महावीर रॉय अनिल कुमार शैलजा सिंह आदि  ने बताया एक तरफ अधिकारीयो का दबाव है जल्द से जल्द किसानों को एप्स पर अपडेट करो। वही दूसरी तरफ एप्स के चलने से पूरा दिन खराब हो जाता है कभी कभी एक आध घण्टे के लिए चलता भी है तो काफी लोग वंचित रह जाते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!