फैजान
फखरपुर बहराइच।
सड़क किनारे अतिक्रमण होने के कारण दुर्घटना न हो इसको देखते हुए अतिक्रमण सफाई अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष फखरपुर राजेश कुमार शुक्ला ने अपने दलबल के साथ वजीरगंज व रुकनापुर बाजार में पटरियों पर लग रहे दुकानों को हटवाया।
फखरपुर क्षेत्र के रुकनापुर बाजार में हफ्ते में दो दिन लग रहे बाजार में दूर दराज से आने वाले सब्जियों व अन्य सामान की दुकाने नेशनल हाईवे के किनारे सटाकर लगा लेते थे साथ ही में दुकानदारों की ओर से सड़क पर समान रखना ग्राहकों के वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग और ठेले खोमचे के सड़क के किनारे होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी थी ठंड के मौसम में अधिक कोहरा होने के कारण दुर्घटना की आशंका अधिक बनी हुई थी जिसको देखते हुए थाना प्रभारी फखरपुर राजेश कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ पटरियों पर सब्जियों की दुकानों को पीछे हटवाया साथ ही में दुकानों के जो सामान सड़क के किनारे पर रखे हुए थे उनको हटवाकर नेशनल हाईवे के दोनों पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही में एस आई सूर्यकांत चौबे, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, फिरोज अहमद, शशिकांत गुप्ता मौजूद रहें।