जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिथिलेश जायसवाल

 ब्यूरो चीफ 


बहराइच । बुधवार को देर शाम चकबंदी कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आने वाले समय में ग्रामों का कार्य मानक कार्य गुजारी के अनुसार करते हुए लक्षित समय में कार्य पूर्ण करायें तथा चकबंदी न्यायालयों में लम्बित वादों में 5 वर्ष पुराने वादों/अपील/निगरानी का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरुप प्राथमिकता के आधार पर करें। कब्ज़ा परिवर्तन से सम्बन्धित प्रकरणों के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित अधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर भौतिक रूप से कब्ज़ा परिवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें

बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 11 ग्राम चकबंदी प्रकिया के अन्तर्गत हैं। ग्राम इमिलियागंज, बेलामकन, मनिकापुरकला मा. उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश/विचाराधीन रिट से प्रभावित होने के कारण चकबन्दी कार्य बाधित है। तहसील कैसरगंज के अन्तर्गत ग्राम मीरपुरकोनिया में धारा 8 के स्तर पर पड़ताल कार्य चल रहा तथा ग्राम मंझारातौकली में धारा 9 के स्तर पर जोत चकबन्दी आकार पत्र 5 की तैयारी का कार्य किया जा रहा है। तहसील महसी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बभनौटी शहर उर्फ गोलागंज, मैकूपुरवा धारा 10 के स्तर पर है. धारा 9 के अन्तर्गत वादों का निस्तारण किया जा रहा है। 

इसी प्रकार तहसील पयागपुर के अन्तर्गत ग्राम लक्खारामपुर धारा 10 के स्तर पर है, वादों का निस्तारण किया जा रहा है। ग्राम उधरानाठकुराइन धारा 20 के स्तर का है, जिसमें जोत चकबन्दी आकार पत्र 23 भाग (1) की तैयार की जा रही है, ग्राम गांगूदेवर कब्जा परिवर्तन स्तर का है, जिसका कब्जा परिवर्तन नियत समय माह अप्रैल से जुलाई के बीच में किया जायेगा, ग्राम राजापुरगिरन्ट धारा 27 के स्तर पर है, जिसमें जोत चकबन्दी आकार पत्र 41 की तैयारी की जा रही है। 

बैठक का संचालन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालाक चकबन्दी देवेन्द्र पाल सिंह, चकबन्दी अधिकारी श्री नकवी, मसूदुल हसन, अशोक कुमार सिंह व रामसजीवन, सहायक चकबन्दी अधिकारी राजेश कुमार सोनी, कौशल कुमार श्रीवास्तव व गया प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!