संतोष मिश्रा
जिला विशेष संवाददाता
बहराइच। वन क्षेत्राधिकारी रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव द्वारा मानव एवं वन्यजीव संघर्ष विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन रेंज के अंतर्गत पंडित पुरवा पौधशाला एवं हथियाबोजी ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया।
आपको बताते चले कि अतुल श्रीवास्तव वन रेंज अधिकारी के दिशा निर्देश एवं कुशल नेतृत्व में वन दरोगा अनंतराम, वन दरोगा हरिओम गौतम, वन रक्षक ब्रह्मदेव द्वारा जंगल से सटे गांवों के वासियों को जागरूक किया गया तथा वन्यजीवों के हमलों से बचाव के विषय पर भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सम्मानित नागरिक जगदीश प्रसाद शर्मा, मोहम्मद असलम, आसाराम, लूले, रीना पाठक, बछराज यादव, पलथीराम, चंपा, किरण सोनी, लव कुश, अध्यापक अशोक कुमार, प्रधानाध्यापक अमर चंद्र, सहायक अध्यापक मीरा देवी, प्रधान, सुभाष, सुरेश, याकूब, सहदेव, मुश्ताक, कमला देवी, शीला, सुमन, कौशल्या सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।