संतोष मिश्रा
जिला विशेष संवाददाता
बहराइच। शिक्षक महासभा के प्रदेश महासचिव एवं भाजपा शैक्षिक संस्थान के प्रदेश संयोजक अजय सिंह ने मंगलवार को बहराइच के बाबागंज पहुंचकर एस पी सिंह को जनपद बहराइच के अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपकर अंगवस्त्रम देकर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहराइच में संगठन की आवाज को लगातार उठाने और शिक्षक हित में सदैव कार्य करते रहने के कारण श्री सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशा है कि वो शिक्षकों की समस्या को हल करते रहेंगे। महासचिव के साथ मंडल अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष अजय सिंह अज्जू आदि लोग मौजूद रहे।