लाखों की लागत से लगाये गये खड़ंजे की ईंट हुई गायब, जिम्मेदारों की चुप्पी पर सवाल

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


संतोष मिश्रा 

जिला विशेष संवाददाता


बहराइच। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत बसंतपुर उदल में लाखों की लागत से बनी खड़ंजा सड़क का मामला सुर्खियों में है जो लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ावा देती आ रही है। लेकिन नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बसंतपुर उदल के ग्राम रामनगर में रामनरेश के घर से तालाब तक लाखों की लागत से लगाये गया खड़ंजे की ईंट ही गायब हो गई और स्थानीय ग्रामीणो को इसकी भनक भी नहीं लगी।

 गायब हुई लाखों की ईंट पूरे विकास खंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को ख़ुशी थी कि सड़क बनने से जहाँ आवागमन सुलभ होगा और गांव के विकास को पंख लगेंगे लेकिन यहां ईंटों के ही गायब होने से सड़क की हालत पहले जैसी हो गई है। सड़क की स्थित देखकर ग्रामीण हैरत में हैं। वहीं पता यह भी चला है कि ईंटों को  कही किसी अन्य सड़क पर ले जाकर उसे नवीनीकरण दिखाकर उस पर भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने की कोशिश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!