बाल वैज्ञानिकों के साथ मनाया बेटे अमय का जन्मदिन

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


संतोष मिश्रा 

जिला विशेष संवाददाता 


बहराइच। अक्सर देखा जाता है कि लोग अपना सामाजिक रुतबा दिखाने के लिए अपने बच्चों का जन्मदिन बड़े-बड़े आलीशान होटलों और रेस्टोरेंट में मानते हैं और हजारों लाखों रुपए खर्च कर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। मात्र स्टेटस दिखाने के लिए इन पार्टियों में अच्छा खासा पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। इन सबसे इतर खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा एवं उनके परिजनों ने अपने 12 वर्षीय बेटे अमय पटेल का जन्मदिन ऐसे सादगीपूर्ण ढंग मनाया कि बेटे अमय के साथ-साथ वहां मौजूद सैड़कों बच्चों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। 

बताते चलें 16 दिसम्बर को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज द्वारा आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ पहुंचे बच्चों के साथ बीईओ राधेश्याम वर्मा ने अपने बेटे का जन्मदिन बड़े ही सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी तथा उनके परिजनों ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया। अपने चहेते बीईओ को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। इस दौरान बच्चों को विशेष उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।शैक्षिक भ्रमण के दौरान नई-नई चीजें देख व सीखकर बच्चे बहुत खुश हुए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज अध्यक्ष अरविन्द वर्मा,ब्लॉक संरक्षक प्रदीप त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विनोद गिरि, मंत्री वैभव सिंह, कार्यालय प्रभारी जीतेन्द्र शर्मा, महामंत्री अनीश चौधरी, महिला उपाध्यक्ष निगार सुल्ताना सहित एआरपी सुनील कुमार, राकेश मौर्या, निर्मल शुक्ला, विकास वर्मा, अजय मिश्रा आदि ने प्रिय अमय के स्वस्थ सुखी जीवन और दीर्घायु की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!