एसपीवीपी इंटर कालेज सेमरहना में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिहींपुरवा बहराइच । विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत ब्लाक मिहींपुरवा की ग्राम सेमरहना स्थित शिव प्रसाद, विन्देश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का विधायक बलहा सरोज सोनकर ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सौरभ वर्मा व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 

शिविर के उद्घाटन के पश्चात् विधायक श्रीमती सोनकर ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 02 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी तथा 02 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। इसके अलावा बलहा विधायक श्रीमती सोनकर ने चश्मा वितरण, बेबी किट, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, स्वयं सहायता समुहों को सामुदायिक निवेश निधि स्वीकृति पत्र, पोषण किट, स्वच्छ शौचालय हेतु स्वीकृति पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, कन्या सुमंगला के बच्चियों को स्वीकृति पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर खो-खो व बालीबाल विजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित भी किया। 

संतृप्तिकरण शिविर को सम्बोधित करते हुए बलहा विधायक श्रीमती सोनकर ने कहा कि शिविर के आयोजन से ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होनें सेवा से संतृप्तिकरण शिविर आयोजन के लिए जिलाधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से प्रत्येक पात्र असंतृप्त व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। श्रीमती सोनकर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन वर्ष 2047 से पूर्व भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इस अवसर पर एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!