बहराइच जिले के मिहींपुरवा ब्लॉक के कारीकोट न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिरसियन पुरवा मे कार्यरत शिक्षामित्र राजाराम चौहान जो की जून 2024 मे सेवानिवृत हो गए थे उनकी आर्थिक स्थित भी ज्यादा अच्छी नहीं है इनकी बेटी की शादी 4 दिसम्बर को थी जैसे ही ये बात कारीकोट न्याय पंचायत के शिक्षको को पता चली तो सभी शिक्षको ने मिलकर आपसी सहयोग से 61000 रूपये एकत्र करके सेवानिवृत शिक्षामित्र राजाराम चौहान के घर पहुंचकर उनकी बेटी की शादी मे दान के रूप मे दिया।
शिक्षामित्र राजाराम चौहान ने बताया की बेटी की शादी मे खर्च को लेकर कुछ पैसे की दिक्क़त थी लेकिन मेरे शिक्षक संघ कारीकोट के द्वारा मुझे 61000 रूपये की आर्थिक मदद दी गई जिससे मेरी बेटी की शादी मे सहायता मिली..
कारीकोट न्याय पंचायत के शिक्षक श्रवण कुमार सिंह, अजय सोनकर, संदीप तिवारी व प्रेम प्रकाश मौर्य ने बताया की कई शिक्षकों ने मिलकर सेवानिवृत शिक्षामित्र की बेटी की शादी मे 61000 रूपये की मदद की गई है और आगे भी इसी प्रकार से गरीब बेटियों की शादी के लिए हम सभी शिक्षक लोग आर्थिक मदद देने के लिए तैयार है ।