मिथिलेश जायसवाल
ब्यूरो चीफ
बहराइच। ब्लॉक मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत चहलवा में पंचायत भवन परिसर में लोगों को मानवाधिकार के बारे में जानकारी देते हुए अपने अधिकारियों के बारे में जागरुक किया गया साथ ही स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में जादू प्रबंधन के अंतर्गत नाटकीय मंचन जादू के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सलमान जादूगर एंड पार्टी की ओर से जादू कार्यक्रम दिखाया गया । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रुना निषाद , प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही।