अंबेडकर मेमोरियल व गौतम बुद्ध पार्क का भ्रमण कर बच्चे हुए आनंदित

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


विनोद जायसवाल 

बहराइच‌। जिले के ताजपुर गांव में स्थित ब्लू-बेल्स मॉन्टेसरी स्कूल का शैक्षिक भ्रमण शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना हुआ। बच्चों ने सबसे पहले गौतम बुद्ध पार्क का भ्रमण किया। पार्क के गेट से एंट्री करते ही कई तरह के बड़े-बड़े इमोजी दिखें। जिससे बच्चो के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई, इसके अलावा यहां उल्टा-पुल्टा थीम के तहत उल्टा घर और उल्टा झूला, मोटू पतलू ,यहां लगे अलग-अलग स्टेचू,डिस्प्ले बच्चो के लिए आकर्षण का केंद्र रहें। पार्क में गिल्ली डंडा खेलना, टायर को डंडे से मार कर चलाना,जमीन पर डिजाइन बनाकर सिकड़ी खेलना जैसे कई बचपन के खेल को दर्शाया गया है। जिन्हें देख कर बच्चे अपने बचपन की यादों में खो गए और खूब सेल्फियां खींची। झील में बच्चों ने बोटिंग का आनंद भी लिया।

दूसरे पहर में बच्चों ने अंबेडकर मेमोरियल पार्क का भ्रमण व अवलोकन किया तथा भ्रमण के दौरान हाथियों की मूर्ति देखकर बच्चे अपनी तस्वीरों को सहजने लगे। बच्चो ने महात्मा ज्योतिबा फुले, राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज, श्री नारायण गुरु, डॉ. भीमराव अम्बेडकर और श्री कांशीराम ,भगवान गौतम बुद्ध ,संत कबीर दास, संत रविदास की मूर्तियों के दर्शन किए तथा महापुरुषों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। भ्रमण के पश्चात बच्चों ने कहा कि नियमित अंतराल पर ऐसी यात्राएं होनी चाहिए एवं स्कूल टीम द्वारा आयोजित इस यात्रा के दौरान बनाए गए सम्बन्ध लंबे समय तक याद रहेंगे। गौतम बुद्ध पार्क व अंबेडकर मेमोरियल पार्क की  यात्रा यादगार समृद्ध और रोमांचक रहीं। 

विद्यालय के प्रबंधक मुस्तकीम अहमद ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य न केवल बच्चों को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि उनमें भारतीय इतिहास, संस्कृति और धरोहरों के प्रति जागरूक और गर्व की भावना विकसित करना भी है। इस दौरान मस्तराम मौर्य, पवन राना, अनिल भास्कर, अरसद अहमद, अखिलेश साहनी, अनुभव सक्सेना ,शिव कुमार मिश्रा ,सुधीर यादव,अमित यादव संतोष सागर,राम छवि पुष्कर आदि अध्यापक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!